उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवस: रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचेंगे दून, 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन - Bharat Bharti Utsav, Uttarakhand News

9 नवंबर दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहली बार होने 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सांस्कृतिक विभाग ने विशेष पास जारी करने का फैसला लिया है.

उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे देहरादून

By

Published : Nov 7, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 10:09 AM IST

देहरादून: प्रदेश में 9 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां परेड ग्राउंड में जोरों-शोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड राज्य निर्माण के 19 वर्ष पूरे होने के बाद 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 9 नवंबर दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहली बार होने 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सांस्कृतिक विभाग ने विशेष पास जारी करने का फैसला लिया है.

परेड ग्राउंड से तैयारियों का जायजा लेते संवाददाता.

राज्य स्थापना दिवस में पहली बार 'भारत भारती उत्सव' से देशभर के अलग-अलग राज्यों के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एकता के संदेश को देते हुए नजर आएंगे. भारत भारतीय उत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राएं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यकम के लिए उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने खास तैयारियां की हैं. राज्य स्थापना दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. संस्कृति विभाग के अनुसार पहले दिन 8 नवंबर को देशभर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसमें खासकर तौर पर सूफी गायक ममता जोशी व स्वर्णिमा गुसाईं के अलावा कथक नृत्य शारदा नंदा और उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक दल शामिल होंगे.

इतना ही नहीं 9 नवंबर स्थापना दिवस के दिन भारत भारती उत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड में देशभर के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र एकता का संदेश दिया जाएगा. इससे पहले सुबह 9.30 बजे लोक कलाकारों द्वारा पूरे शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसका उद्घाटन खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहली बार होने 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सांस्कृतिक विभाग ने विशेष पास जारी करने का फैसला लिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि रक्षा मंत्री उत्तराखंड राज्य परिपेक्ष्य में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.

राज्य स्थापना दिवस पर भारत भारतीय उत्सव कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 9 नवंबर सुबह 9.25 बजे मुख्यमंत्री शोभायात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी.
  • शहर के तमाम मार्गों से होकर शोभा यात्रा परेड ग्राउंड लौटेगी वापस.
  • दोपहर 12.00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत भारतीय उत्सव का करेंगे उद्घाटन.
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अलग-अलग राज्यों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे प्रस्तुत.
  • शाम तक चलेगा भारत उत्सव का कार्यक्रम.
  • लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जिसके तहत भारी पुलिस बल को परेड ग्राउंड के आस-पास तैनात करने की तैयारियां शुरु कर दी गई है.

Last Updated : Nov 9, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details