देहरादून:बेंगलुरू वायुसेना मिराज हादसे में शहीद हुये युवा स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिवार से मिलने आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून पहुंचीं हैं. पंडितवाड़ी स्थित शहीद के घर पर रक्षा मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
वहीं, रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के पिता बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें मंत्री की ओर से हरसंभव मदद देने की बात कही गई है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मिराज विमान में तकनीकी खराबी पर वायुसेना जांच कर रही है. वायुसेना की ओर से घटना की निष्पक्षता से जांच कर हर तरह की मदद मुहैया कराने की बात कही गई है.
सिद्धार्थ के पिता का कहना है कि वो कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने कई लोगों की जान बचाकर अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपना बहादुरी से काम किया. शहीद के पिता ने देशभर से अपील की है कि लोग अपने बच्चों को सेना में भेजें. मौत तो आनी ही है कहीं भी आ सकती है, बेटे को इस तरह से आ गयी लेकिन वो देश पर मर मिटा.
जन्मदिन की सुबह का आखिरी कॉल
बेटे से आखिरी बातचीत को याद करते हुये बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि 1 फरवरी की सुबह 6.08 पर उनकी बेटे से बात हुई थी क्योंकि उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था और उसे आशीर्वाद देने के लिये उन्होंने सुबह फोन किया था. उनकी सिद्धार्थ से आखिरी बात थी. सुबह 6.30 पर सिद्धार्थ ट्रेनिंग के लिये निकल गये थे और सुबह 10.30 पर ये हादसा हुआ.