उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की पहली वर्षगांठ पर दीवाली जैसा जश्न, जलाए गए 1100 दीप - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की आज पहली वर्षगांठ है. इस मौके पर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक संध्या व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Deepotsav program in gairsain
Deepotsav program in gairsain

By

Published : Mar 4, 2021, 10:22 PM IST

देहरादून: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की पहली वर्षगांठ के मौके पर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक संध्या व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल समेत अन्य मंत्रीगणों और विधायकों ने भराड़ीसैंण में 1100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस अवसर पर चमोली जनपद के रैणी क्षेत्र में आपदा मृतकों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.

स्कूली छात्राओं ने दी भव्य प्रस्तुति.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतीकरण देने वाले सभी कलाकारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये देने एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गैरसैंण को 20 कम्प्यूटर देने की घोषणा की.

पढ़ें- शिक्षा, खेल और युवा कल्याण संस्कृति के लिए 9450 करोड़ का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि आज गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के एक वर्ष पूर्ण हो चुका है. प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए शानदार बजट पेश करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतीकरण देने वाले सभी कलाकारों को विधानसभा अध्यक्ष कोष से 2-2 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details