विकासनगर:जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में बुधवार को दीपावली को लेकर भिरुड़ी पर्व मनाया गया. इस दौरान गांव के मुखिया ने पंचायती आंगन से महासू देवता के नाम अखरोट बिखेरे. जिसे लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. लोगों ने पंचायती आंगन में सामूहिक रूप से तांदी हारूल नृत्य कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी.
दरअसल, देहरादून जिले से सटे हुए जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में इन दिनों दीपावली मनाया जा रहा है. बुधवार को लोगों ने सुबह उठकर भीमल से बने मशाल जलाकर पर्व का आगाज किया. साथ ही इष्ट देवता के मंदिरों में जाकर माथा टेक सुख समृद्धि की कामना की. पंचायती आंगन में सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तांदी, हारूल, झैंता, रासो नृत्य कर दिवाली की खुशी जाहिर की.