उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपक बने मसूरी एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष, अमित महामंत्री - mussoorie latest news

मसूरी में एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. दीपक सक्सेना अध्यक्ष और अमित गुप्ता महामंत्री चुने गए.

Election of active media press club
Election of active media press club

By

Published : Mar 26, 2021, 12:08 PM IST

मसूरी: एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की आम बैठक में क्लब की गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गए. दीपक सक्सेना अध्यक्ष व अमित गुप्ता महामंत्री निर्वाचित किए गये.

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब का चुनाव निर्विरोध संपन्न.

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने बैठक का शुभारंभ किया. महामंत्री उपेंद्र लेखवार ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया. इस अवसर पर क्लब में किए गये कार्याें पर प्रकाश डाला गया.

वहीं, सदस्यों ने कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना की व क्लब हित में लिए गये निर्णयों का स्वागत किया. इसके बाद नई कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध संपन्न कराये गये.

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब की कार्यकारिणी

  • दीपक सक्सेना - अध्यक्ष
  • अमित गुप्ता - महामंत्री
  • हरीश कालरा - कोषाध्यक्ष
  • प्रवीण पंवार - उपाध्यक्ष
  • तान्या सैली - सह सचिव

कार्यकारिणी के लिए मोहसित तन्हा, आशीष भट्ट व बिजेंद्र पुंडीर चुने गये. इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंःCM तीरथ सांसद निधि खर्च करने में फिसड्डी, ये सांसद भी हैं पीछे

वहीं, नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी के सहयोग से कार्य किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details