देहरादून: उत्तराखंड में अंतिम व्यक्ति तक ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए चलाई गई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अपने अंतिम चरण में है. इस योजना को लेकर आज दीपक रावत प्रबंध निदेशक यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने समीक्षा बैठक की. जिसमें एक तरफ बेहतर काम करने वाले जिलों को सराहा गया. वहीं, दूसरी ओर कुछ जिलों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की थी. जो उत्तराखंड में अब अंतिम चरण में है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन सहित सभी घरों तक बिजली पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके तहत राज्य में करीब सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का काम कर लिया गया है.