ऋषिकेशःबदलते मौसम के कारण चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ों पर बारिश के कारण यात्रियों के कदम थमने लगे हैं. इन दिनों रजिस्ट्रेशन काउंटर भी पूरी तरह खाली पड़े हैं. नाम मात्र के ही श्रद्धलु चारधाम यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पंहुच रहे हैं.
मानसून ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के कदम रोक दिए हैं. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इन दिनों भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि जून और जुलाई के माह में यात्रा अपने पूरे चरम पर होती है. लेकिन इस बार कपाट देर से खुलने की वजह से मानसून का असर चारधाम यात्रा पर पड़ता दिखाई दे रहा है.
प्रतिदिन चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नाममात्र की रह गई है. ऋषिकेश में फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर यात्रियों के बिना सूना पड़ा हुआ है. फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी भी यात्रियों की राह देख रहे हैं.