देहरादून: प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए शासन और प्रशासन ने सस्ते दामों पर प्याज बेचने का फैसला लिया था. जिसके तहत मंडी परिसर में प्याज के 10 काउंटर लगाए गए थे. अब दूसरे चरण में शहर के सस्ते गल्लों पर प्याज बेचा जाएगा. आज से शहर के सभी सस्ते गल्लों की दुकानों पर सभी कार्डधारकों को 48 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज देनी शुरू कर दी गई है. साथ ही कार्डधारक सस्ते गल्ले की दुकान से 2 किलो प्याज खरीद सकते हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड परिवहन निगम को अभी तक महज 125 बसें मिली, खरीदी गई थी 300 बसें
बता दें कि प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने मंडी समिति के सचिव को मंडी में सस्ते प्याज के लिए काउंटर लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत मंडी सचिव और मंडी व्यपारियों ने प्याज के बढ़ते दामों से निजात दिलाने के लिए चर्चा की गई थी. चर्चा में व्यपारियों ने बताया कि नासिक से प्याज की नई फसल न आ पाने के कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में निरंजनपुर मंडी में अलवर ओर इंदौर से प्याज आ रहा है. जिसकी वजह से मंडी में प्याज 55 रुपये से 60 रुपये किलो बिक रहा है और बाज़ारों में फुटकर सब्ज़ी वाले 70 रुपए से 85 रुपये किलो बेच रहें है.