उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेट में आज होगा नाइट कर्फ्यू पर निर्णय, CM ने कही ये बात - नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आज कैबिनेट बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत

By

Published : Apr 9, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 12:46 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है. इस दिशा में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है.

जानकारी देते सीएम तीरथ सिंह रावत.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. उसके बाद राज्य में सरकार कुछ सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. देहरादून सचिवालय में आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इसमें नाइट कर्फ्यू पर भी विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गुरुवार को मिले 787 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत

वहीं, बैठक में राज्य के मौजूदा हालतों के आधार पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं इस पर मंत्रिमंडल के सदस्य चिंतन करेंगे. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के मैदानी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की सरकार तैयारी कर रही है.

जल्द ही मैदानी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की सरकार तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बात की पुष्टि की है. आज मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस विषय पर भी चिंतन किए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःReality Check: दूनवासी ठोड़ी और नाक के नीचे पहन रहे मास्क, कैसे थमेगा कोरोना ?

बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना की लहर देखने को मिल रही है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 787 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5,042 पहुंच गई है. ऐसे में सरकार अब सख्त होने जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details