देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 8 परीक्षाओं को लेकर इसी महीने अंतिम निर्णय हो जाएगा. आयोग ने नए साल पर भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया प्लान लागू करने का फैसला लिया है. यही नहीं जिन परीक्षाओं पर संदेह है, उनको लेकर भी इसी महीने फाइनल निर्णय ले लिया जाएगा.
उत्तराखंड में विवादित रही आठ भर्ती परीक्षाओं को लेकर इसी महीने निर्णय ले लिया जाएगा. दरअसल आयोग तमाम विवादों को इसी साल मिटाना चाहता है और नए साल से नए प्लान पर काम करना चाहता है. आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जो आठ भर्ती परीक्षाएं फिलहाल विवादों में हैं, उन पर इसी साल निर्णय लेने का फैसला किया गया है. इस संदर्भ में जिस कमेटी का गठन किया गया है. वह भी इसी महीने अपनी रिपोर्ट दे देगी.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी