ऋषिकेश:स्वीडन के किंग कार्ल गुस्ताव और क्वीन सिलविया आगामी 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उनके ऋषिकेश दौरे पर भी आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि किंग एंज क्वीन ऋषिकेश में राम झूला पुल का भ्रमण कर गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं, इस दौरे पर उनके साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आएंगे.
जानकारी के मुताबिक, आगामी पांच दिसंबर को स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताव और रानी सिलविया ऋषिकेश के दौरे पर आएंगे. जिसके बाद वो विश्व प्रसिद्ध राम झूला का दीदार करेंगे साथ ही मुनि की रेती स्थित नाव घाट पर गंगा किनारे पूजा-अर्चना भी करेंगे. ऐसे में उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थानीय प्रशासन उनके स्वागत में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहता है.