विकासनगर: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जौनसार बावर (Vikas Nagar Jaunsar Bawar) की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग (Kalsi Chakrata Motorway) पर जगह-जगह मलबे के लगे ढेर हादसे को दावत दे रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मार्ग से मलबे के ढेर हटाने शुरू कर दिए हैं.
ईटीवी भारत की खबर के बाद जागे अफसर, कालसी चकराता मोटर मार्ग से हटाया जा रहा मलबा
जौनसार बावर (Vikas Nagar Jaunsar Bawar) की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर लाइन (Kalsi Chakrata Motorway) पर जगह-जगह मलबे के लगे ढेर हादसे को दावत दे रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मार्ग से मलबे के ढेर हटाने शुरू कर दिए हैं.
गौर हो कि कालसी चकराता मोटर मार्ग बरसात में काफी जगह भूस्खलन की चपेट में आ गया था. जिससे जगह-जगह मलबे के ढेर (Debris on Kalsi Chakrata) लग गए थे. जगह-जगह मलबे के लगे ढेर हादसे को दावत दे रहे थे. मॉनसून सीजन समाप्त होने के बाद भी विभाग ने मार्ग से मलबे के ढेर नहीं हटाया था. वहीं मार्ग पर मलबे के ढेर को ना हटाने से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ें-कालसी चकराता मार्ग पर मलबे के ढेर हादसों को दे रहे दावत, जिम्मेदार मौन
वहीं कई स्थानों पर तो मार्ग काफी संकरा भी हो गया है. जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना हुआ था. वहीं ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी (Vikasnagar PWD Department) के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मार्ग से मलबे के ढेर हटाने शुरू कर दिए हैं.