मसूरी: लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. शनिवार को मसूरी धनोल्टी 707 ए हाईवे पर भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जेसीबी से मलबा हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया.
वहीं, लगातार आ रहे मलबे से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है. एनएच अधिकारियों ने बताया कि 707 ए पर हो रहे भूस्खलन के बाद लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.