उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: भूस्खलन से धनोल्टी मार्ग 707 A पर आया मलबा, NH कर्मियों ने हटाया - मसूरी धनोल्टी मार्ग से हटा मलबा

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से धनोल्टी मार्ग 707 ए हाईवे पर भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया. एनएच कर्मचारियों ने जेसीबी से मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया.

NH कर्मियों ने हटाया
NH कर्मियों ने हटाया

By

Published : Jun 19, 2021, 7:40 PM IST

मसूरी: लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. शनिवार को मसूरी धनोल्टी 707 ए हाईवे पर भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जेसीबी से मलबा हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया.

वहीं, लगातार आ रहे मलबे से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है. एनएच अधिकारियों ने बताया कि 707 ए पर हो रहे भूस्खलन के बाद लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:मसूरी शिफन कोर्ट विस्थापितों को मिलेगा घर, सीएम ने MDDA को आवास बनाने के दिए निर्देश

वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से वाहनों की भी आवाजाही काफी बढ़ गई है. ऐसे में एनएच अधिकारी सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटे हैं. जहां भी सड़क बंद हो रही है वहां तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. साथ ही सड़क किनारे सुरक्षा को लेकर अलर्ट बोर्ड भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details