ऋषिकेश: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 विष्णुप्रयाग के समीप पहाड़ी टूटने से हाईवे पर बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिसकी वजह से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. मार्ग बंद होने से राहगीर सहित कई वाहन फंसे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों की बारिश के बाद आज मौसम साफ होने से खिली धूप के चलते पहाड़ी दरकी है. आज दोपहर विष्णुप्रयाग के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा बदरीनाथ हाईवे पर आ गिरा. इस हादसे में 50 से 100 फीट तक सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.