उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: प्रदेश में घटा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा, नए मामलों में भी आई कमी

देश के राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के केस घटने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं.

Dehradun Corona update
Dehradun Corona update

By

Published : Nov 22, 2020, 3:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जो आंकड़े निकल कर आ रहे हैं, उससे साफ है कि प्रदेश में न केवल कोविड-19 मरीजों की मौत के आंकड़े में गिरावट आई है, बल्कि नए मामले भी काफी कम हुए हैं.

उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर जागरूकता का असर दिखाई दे रहा है. प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार कम हुए हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की मौत के आंकड़े काफी कम हुए हैं. उधर, नए मामलों में भी कुछ हद तक गिरावट देखी जा रही है. अगर पिछले महीनों की तुलना करें तो, फिलहाल इस महीने पिछले 21 दिनों में 125 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 8,462 कोरोना के नए मामले मिले हैं.

देखा जाए तो औसतन हर दिन 300 से 400 के बीच मामले मिल रहे हैं. मरने वालों की संख्या 5 से 7 के बीच औसत मानी जा सकती है. पिछले महीनों की बात करें तो सितंबर महीने में कुल 342 कोरोना के मरीजों की मौत हुई थी और नए संक्रमितों का आंकड़ा 2,9173 था.

पढ़ें- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की शिष्टाचार भेंट

अक्टूबर महीने में कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 412 था और नए संक्रमित मरीजों की संख्या 13,328 थी. कुल मिलाकर हर महीने संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े और नए मामले भी कुछ हद तक कम हो रहे हैं. यह स्थिति तब है जब त्योहार का सीजन चल रहा है और अनलॉक के तहत तमाम संस्थानों में कामकाज भी शुरू हो चुका है. हालांकि, चिकित्सक सर्दी बढ़ने के साथ मामले बढ़ने की भी आशंका जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details