उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश से मां के साथ लापता लड़कियां राजस्थान से बरामद, कोतवाली मिलने पहुंचा पिता हुआ बेहोश, गई जान - rishikesh latest news

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता तीन लड़कियों और उनकी मां को पुलिस ने राजस्थान से ऋषिकेश लेकर पहुंची. जैसे ही बेटियों से मिलने उनके पिता कोतवाली पहुंचे वे अचानकर बेहोश हो गये. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

rishikesh latest news
ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मां बेटी

By

Published : May 27, 2023, 6:39 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:53 PM IST

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मां बेटी

ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक मां और उसकी तीन बेटियों को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के कोटा से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस मां और बेटियों को लेकर ऋषिकेश पहुंची. जिसके बाद पिता बेटियों से मिलने कोतवाली पहुंचा. बेटियों से मिलने के बाद पिता अचानक तबीयत खराब होने की वजह से बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे पुलिस सरकारी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला सब इंस्पेक्टर हेमलता ने बताया विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले राम ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि राम की पत्नी मानसिक रूप से बीमार है. वह घर से बरेली जाने के लिए निकली, लेकिन गलती से वह राजस्थान की ट्रेन में बैठ गई. जिससे राम की पत्नी और उसकी तीन बेटियां राजस्थान के कोटा पहुंच गई.

पढे़ं-घर के बाहर खेल रहे मासूम को उठा ले गया युवक, लोगों ने पकड़कर की पिटाई

किसी तरह पुलिस ने कोटा पहुंचकर राम की पत्नी और बेटियों को बरामद किया. जिसके बाद पुलिस उन्हें ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान राम अपनी बेटियों और पत्नी से मिलने के लिए कोतवाली पहुंचा. पत्नी और बेटियों से मिलने के बाद अचानक राम की तबीयत बिगड़ गई. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे पुलिस सरकारी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद राम को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक राम टीबी और अन्य कई जानलेवा बीमारियों से पीड़ित था. सब इंस्पेक्टर हेमलता ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : May 27, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details