उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी श्रद्धांजलि - dehradun news

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड में संघ के पहले प्रचारक देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

dehradun
देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 9, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 8:00 PM IST

देहरादून:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संघ प्रचारक देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. वहीं इस सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

स्मृति सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि देवेंद्र शास्त्री भाजपा और संघ के नेता तो थे ही, इसके अलावा वह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे. वे उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे जिन्होंने स्वतंत्रा सेनानी पेंशन लेने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने लड़ाई देश को आजाद कराने के लिए लड़ी है ना कि पेंशन के लिए.

देवेंद्र शास्त्री की पुण्यतिथि

ये भी पढ़े: डोइवाला: लोक योजना अभियान को लेकर बैठक, जनप्रतिनिधियों ने रखी क्षेत्र की समस्या

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि देवेंद्र शास्त्री केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उन नेताओं में से थे. जिन्होंने जनता पार्टी और संघ में रहते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए और कभी भी अपने दामन पर कोई छोटा सा भी दाग नहीं लगने दिया.

Last Updated : Jan 9, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details