ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना (Rishikesh Munikireti Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में दो नाबालिग छात्रों के बीच पुराने विवाद को लेकर फिर कहासुनी हो गई. इस दौरान एक किशोर पर छात्र ने धारदार हथियार से हमला (youth attacked with sharp weapon) कर दिया. जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में किशोर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऋषिकेश में नाबालिग छात्र ने किशोर पर किया धारदार हथियार से हमला, घायल - धारदार हथियार से हमला
ऋषिकेश में एक किशोर पर छात्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में घायल अवस्था में किशोर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं आई है.
पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन तिराहे (Rishikesh Tapovan Tirahe) पर एक छात्र ने किशोर को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. देखा तो किशोर के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है और वह खून से लथपथ है. पुलिस ने तत्काल किशोर को पहले उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिर हमला करने वाले छात्र को अपने संरक्षण में लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि शीशम झाड़ी स्थित दो अलग-अलग स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद है.
पढ़ें-अपराधियों पर कसा शिकंजा, 50 से अधिक के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
इस विवाद को निपटाने के लिए एक छात्र का भाई दूसरे छात्र से मिलने के लिए तपोवन पहुंचा. मौके पर बातचीत के दौरान अचानक दूसरे पक्ष के छात्र ने किशोर पर हमला कर दिया. तपोवन चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि विवाद करने वाले दोनों छात्र नाबालिग हैं. घायल हुए किशोर का नाम अमन सैनी निवासी मुनि की रेती है. घटना की जानकारी दोनों छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.