हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता से मारपीट और धोखाधड़ी की गई है. आरोप है कि इंदु एंक्लेव में रहने वाले मयंक गुप्ता से त्रिलोक नगर निवासी किशन नाम के व्यक्ति ने मारपीट की और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. बीजेपी नेता मंयक गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें, यह मामला एक दुकान की खरीद फरोख्त का है. कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदु एंक्लेव निवासी मयंक गुप्ता भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष हैं. उन्होंने कनखल थाने में शिकायत दी है कि कनखल के ही त्रिलोक नगर निवासी किशन ने हरिद्वार स्थित अपनी दुकान का सौदा तय किया था. आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी किशन ने दुकान नहीं दी. बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि वह दुकान किराये की है.