ऋषिकेश: तीर्थनगरी के रायवाला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरे मजदूर का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं, मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मजदूर कुएं के भीतर कई टन भारी भरकम सीसी ब्लॉक के नीचे दबा हुआ था, जिसके चलते रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, कड़ी मशक्कत कर पहले ब्लॉक्स को बाहर निकाला गया, जिसके बाद मजदूर का शव निकल पाया.