मसूरी:बांसवाला गांव के पास बरसाती नाले में एक अज्ञात महिला शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर देहरादून पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि मसूरी किमाडी मार्ग बांसवाला गांव के ऊपर कंडियाना छोटी भितरली ग्राम के पास में बरसाती नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया.