मसूरी:हाथी पांव क्लाउड एंड के जंगलों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में पड़े शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
खाई में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - मसूरी लेटेस्ट न्यूज
देहरादून जिले के मसूरी में खाई में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्लाउड एंड की जंगलों में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें-रुद्रप्रयागः प्रेमी के प्रेम में जहर खाकर विवाहिता ने दी जान, शख्स गिरफ्तार
पुलिस अभी दुर्घटना और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस अभी मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि इन घटना से जुड़ा हुआ कोई सुराग मिल सके.