देहरादून:शुक्रवार दोपहर थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक शिव मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने नहर के जाल में एक व्यक्ति का शव अटका देखा. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से नहर का पानी बंद करवाकर शव बाहर निकाला. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव की आयु करीब 26-27 साल के आसपास प्रतीक हो रही है. शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है.