उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नहर में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - dead cody found dehradun news

देहरादून में महाराणा प्रताप चौक शिव मंदिर के पास नहर के जाल में एक व्यक्ति का शव अटका मिला. पुलिस ने लोगों की मदद से नहर का पानी रुकवाया और शव को बाहर निकाला.

dehradun dead cody found
नहर के जाल में अटका मिला व्यक्ति का शव.

By

Published : Oct 2, 2020, 8:34 PM IST

देहरादून:शुक्रवार दोपहर थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक शिव मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने नहर के जाल में एक व्यक्ति का शव अटका देखा. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से नहर का पानी बंद करवाकर शव बाहर निकाला. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव की आयु करीब 26-27 साल के आसपास प्रतीक हो रही है. शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है.

यह भी पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये गए , लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. साथ ही मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नहर में नहाते समय डूब गया होगा और उस शव बहकर यहां अटक गया. पुलिस ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details