उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोकलैंड मशीन पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - पोकलैंड मशीन पर लटककर आत्महत्या की

ऋषिकेश के गुमानीवाला में सड़क किनारे खड़े पोकलैंड पर रस्सी के सहारे एक व्यक्ति का शव लटका मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Sep 7, 2021, 9:17 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश के गुमानीवाला में मनसा देवी फाटक के पास सड़क किनारे खड़े पोकलैंड पर रस्सी के सहारे एक व्यक्ति का शव लटका मिला है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मनसा देवी फाटक के निकट रोड के किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन पर फांसी से लटका मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से लटके हुए व्यक्ति को नीचे उतारकर 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः छात्र तरुण दुर्गापाल सुसाइड मामले में नया मोड़, सांसद के निजी सचिव समेत 4 के खिलाफ FIR

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है. मृतक के नाम-पता की जानकारी निकाली जा रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई है कि यह व्यक्ति मजदूरी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details