ऋषिकेश:पुराने बस स्टैंड के पास हीरालाल रोड स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आर्मी के जवान का शव बरामद (Army jawan body under suspicious circumstances) हुआ है. आर्मी जवान का नाम कुलभूषण बताया जा रहा है. कुलभूषण डोगरा रेजीमेंट, अयोध्या, उत्तर प्रदेश आर्मी में तैनात था. फिलहाल, पुलिस ने इसे आत्महत्या मान रही है. जवान के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. आर्मी जवान की रेजिमेंट और उसके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.
शनिवार को हिमांशु कुमार, संचालक अशोका होटल हीरालाल मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी गई कि 4 नवंबर को एक व्यक्ति होटल में आया था. उस समय काउंटर ड्यूटी पर होटल कर्मचारी राजन कुमार था. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कुलभूषण शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 55 वार्ड नंबर 28 गली नंबर 6 प्रेम नगर थाना डिवीजन सेकंड पठानकोट पंजाब अंकित कराया था. होटल स्टाफ द्वारा उक्त व्यक्ति कुलभूषण को होटल का कमरा नंबर 72 में ठहराया गया. शनिवार सुबह 11 बजे राजन कुमार ने कमरा नंबर 72 का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. फिर होटल कर्मचारियों ने दरवाजे को बलपूर्वक खटखटाया तो दरवाजे की कुंडी टूट गई. अंदर कुलभूषण अपने बेड पर चित अवस्था में पड़ा हुआ था.
पढे़ं-उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा