विकासनगर: सहिया से करीब एक किमी दूरी पर मौका खड्ड में एक 19 वर्षीय युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी सहित एसडीएम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई.
कालसी तहसील के अंतर्गत सहिया से करीब एक किलोमीटर दूर आगोई छानी के मोगाड़ खड्ड में एक युवक का शव मिला है . चारापत्ती लेने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई. सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी व एसडीएम कालसी हर गिरी गोस्वामी मौके पर पंहुचे. शव की शिनाख्त की कोशिशें की गई. शव के पास पड़े मोबाइल के जरिये राजस्व पुलिस ने मृतक के परिजनों से संर्पक किया. जिसके बाद उन्हें मामले की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे. शव की पहचान पवन कश्यप(19)अरविंद कश्यप निवासी खोदरी माजरी ,पोंटा सहिब, सिरमौर हिमाचल के रूप मे हुई है.