ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज के जंगल में एक विदेशी नागरिक का शव पेड़ से लटका मिला. वन कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन कर्मियों की मदद से शव को नीचे उतार कर एम्स के मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.
लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि गौहरी रेंज की गश्ती टीम से सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक का शव विंध्यवासिनी कंपार्टमेंट के जंगल में पेड़ से लटका है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर मोर्चरी में रखवा दिया है. सूत्रों की मानें तो मृतक रशिया का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 45 साल के आसपास है. फिलहाल पुलिस की ओर से अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है.