उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में विदेशी नागरिक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस - ऋषिकेश हिंदी समाचार

गौहरी रेंज के जंगल में एक विदेशी नागरिक का शव पेड़ से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

Rishikesh
विदेशी नागरिक का मिला शव

By

Published : Apr 9, 2021, 10:43 PM IST

ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज के जंगल में एक विदेशी नागरिक का शव पेड़ से लटका मिला. वन कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन कर्मियों की मदद से शव को नीचे उतार कर एम्स के मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

विदेशी नागरिक का मिला शव

लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि गौहरी रेंज की गश्ती टीम से सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक का शव विंध्यवासिनी कंपार्टमेंट के जंगल में पेड़ से लटका है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर मोर्चरी में रखवा दिया है. सूत्रों की मानें तो मृतक रशिया का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 45 साल के आसपास है. फिलहाल पुलिस की ओर से अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: सीएम एडवाइजरी ग्रुप की पहली बैठक आयोजित, मुख्यसचिव ने दिए निर्देश

वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि विदेशी नागरिक की शिनाख्त की जा रही है. पड़ताल होने के बाद संबंधित दूतावास को सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते दिनों स्वर्गाश्रम क्षेत्र से एक विदेशी नागरिक के लापता होने की सूचना भी मिली थी, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है क्या मृतक वाकई विदेशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details