मसूरी:शहर के कोतवाली क्षेत्र के खाराखेत श्मशान घाट के पास एक शव मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: दून के बाजार में थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस और ऑक्सीमीटर की कमी, कंपनियां उठा रहीं फायदा
वहीं, कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस को 112 के जरिए सूचना मिली थी कि खारा खेत श्मशान घट के पास एक शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सोमती प्रसाद के रूप में की है.
मृतक बिधौली थाना प्रेम नगर का रहने वाला है. मृतक की उम्र 60 साल है और यह घर से दो दिनों से लापता बताया जा रहा है. वहीं, कोतवाल का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह पता चल सकेगी.