उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: टोंस नदी में डूबे युवक का 4 दिन में शव बरामद - विकासनगर टोंस नदी से शव बरामद

एसडीआरएफ की टीम ने विकासनगर में टोंस नदी से युवक का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक चार दिन लापता था.

body found in Vikasnagar Tons river
body found in Vikasnagar Tons river

By

Published : Jan 26, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:48 PM IST

विकासनगर: त्यूणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 22 जनवरी को डूबे युवक का शव पुलिस ने चौथे दिन बरामद कर लिया है. पुलिस युवक की तलाश में बीते चार दिनों से रेस्क्यू अभियान चला रही थी. 4 दिन के सर्च अभियान के बाद युवक का शव बरामद किया गया. शव को एसडीआरएफ ने विकासनगर पुलिस को सौंप दिया है.

22 जनवरी को त्यूणी पुलिस को सूचना मिली थी हिमाचल के रहने वाले पीयूष ने नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश के लिए ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में 26 जनवरी को एसआई सचिन रावत के नेतृत्व में टीम ने दोबारा सर्चिंग अभियान शुरू किया तो 25 फीट की गहराई पर युवक का शव दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि युवक शिमला के रोहडू नगर के तरगढी का रहने वाला था.

पढ़ें- किसान आंदोलन पर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट, वायरल होते ही किया डिलीट

त्यूणी थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि चार दिनों के अभियान के बाद हिमाचल निवासी पीयूष का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों के समक्ष पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details