उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी के अंदर मिला ड्राइवर का शव - देहरादून धारा पुलिस चौकी

देहरादून में रिस्पना पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर गाडी के अंदर ड्राइवर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मौके पर मौजूद अन्य गाड़ी चालकों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

dead body found in dehradun
देहरादून में शव मिला

By

Published : Nov 24, 2020, 6:45 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिस्पना पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर गाडी के अंदर ड्राइवर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मौके पर मौजूद अन्य गाड़ी चालकों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आते ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बता दें, राजीव नगर नेहरू कॉलोनी निवासी वाहन चालक विपिन ने धारा पुलिस चौकी को सूचना दी. राजीव ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र नाम का ड्राइवर अपनी गाड़ी के अंदर औंधे मुंह गिरा हुआ है. राजीव की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक मृतक ड्राइवर का नाम राजेंद्र सिंह रावत (53) बताया जा रहा है.

पढ़ें- शादी में जा रहे परिवार की कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट टीम ने मौके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आते ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details