देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के पास खाली मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिले से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नम्बर 3 के पास मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भेज दिया.