उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में युवक का शव मिलने से मचा हडकंप, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस - मसूरी न्यूज

देहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास एक युवक का शव मिलने से फैली सनसनी. जांच में जुटी पुलिस.

युवक की मौत

By

Published : Feb 8, 2019, 10:27 PM IST

मसूरीःदेहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था.


जानकारी के मुताबिक देहरादून-मसूरी रोड पर क्यारकुली गांव के पास गज्जी बैंड पर शुक्रवार को एक युवक का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली. इस दौरान युवक के जेब से पहचान पत्र बरामद हुआ. जिसके आधार युवक की शिनाख्त हो पाई है.

जानकारी देते पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी


पुलिस इंचार्ज एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पहचान पत्र के आधार पर युवक का नाम मौ. उस्मान (31) पुत्र जमीलुद्दीन है. वो 183 कुम्हारी कला मंदिर महमद जलाल नगर शाहजहांपुर यूपी का रहने वाला है. उन्होने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. साथ ही बताया कि युवक मसूरी में मजदूरी का काम करता था. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details