उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः जॉर्ज एवरेस्ट के जंगल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट के जंगल में 32 साल के युवक का शव मिला है. युवक की मौत गला काटने की वजह से हुई है. ऐसे में परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

Dead body found in forest of George Everest
जॉर्ज एवरेस्ट के जंगल में मिला गला कटा शव

By

Published : Feb 25, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:02 PM IST

मसूरीःजॉर्ज एवरेस्ट के जंगल में एक युवक का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक का बेरहमी से गला काटा गया है. जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील पुत्र संतराम (उम्र 32 वर्ष) कल शाम को जॉर्ज एवरेस्ट में दुकान में काम करने के बाद घर के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. सुबह जब सुनील दुकान पर नहीं पहुंचा तो उसका भतीजा उसके घर पहुंच गया. जहां घर बंद मिला. जिसके बाद वो वापस जॉर्ज एवरेस्ट पर स्थित अपनी दुकान पर चला गया.

वहीं, उसने अपने परिजनों को बताया कि उसके चाचा सुनील घर नहीं आए हैं. फोन भी बंद जा रहा है. जिसके बाद परिजनों ने सुनील को ढूंढने की कोशिश की. इसी बीच सूचना मिली की घर के पास जंगल में सुनील पत्थरों के बीच फंसा हुआ है. साथ ही उसका गला भी कटा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

जॉर्ज एवरेस्ट के जंगल में मिला युवक का शव.

ये भी पढ़ेंःiPhone खरीदने के लिए पहाड़ी रैपर ने की चोरी, 32 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मौके पर एक चाकू भी बरामद हुआ है. मृतक के भतीजे ने बताया कि सुनील कुछ दिनों से काफी परेशान था और लगातार उसके पत्नी जो वर्तमान में विकासनगर रहती है. उसके साथ कुछ कहा सुनी चल रही थी. जिस कारण वो अक्सर परेशान रहता था, लेकिन उन्होंने बताया कि सुनील किसी भी हाल में आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गई है.

सुनील के पिता संतराम ने बताया कि वो अपने गांव रहते हैं और सुनील 15-20 दिन पहले उनसे मिलने के लिए आया था. अपनी पत्नी के साथ हो रहे विवाद को लेकर भी चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा काफी हिम्मतवाला था और वो आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जिस बेरहमी से उनके बेटे का गला कटा हुआ है. उससे साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःमामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार

वहीं, मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को पुलिस खंगाल रही है. मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. जिस चाकू से मृतक का गला काटा गया है, उस चाकू को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले को हत्या की संभावना से देख रही है. मृतक के फोन कॉल की डिटेल भी निकाली जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details