उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dead Bodies in Hotel Room: देर रात होटल में लिया रूम, सुबह कमरे में मिली युवक-युवती की लाश

ऋषिकेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक-युवती की लाश मिली है. युवक यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है, जबकि युवती ऋषिकेश की ही रहने वाली बताई जा रही है. दोनों ने देर रात ही होटल में कमरा लिया था, लेकिन सुबह कमरे में उनकी लाश मिली. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है.

Dead Bodies Found in Hotel Room
Dead Bodies Found in Hotel Room

By

Published : Feb 20, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:26 PM IST

मामले की जानकारी देतीं एसपी देहात कमलेश उपाध्याय.

ऋषिकेश:देहरादून जिले की ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में सोमवार 20 फरवरी सुबह को प्रेमी युगल का एक होटल में शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों की लाश हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर कोयल घाटी के पास होटल मधुबन इन में मिली. दोनों का शव कमरे में था. मामले की जानकरी मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फोर्स सहित मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में युवक-युवती रुके हुए हैं, जो दरवाजा नहीं खोल रहे. पुलिस ने मौके पर जैसे-तैसे दरवाजा खोला. अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे में दोनों के शव पड़े थे. युवती की लाश बेड पर थी.
पढ़ें-Robbers of Haridwar: हरिद्वार में लिफ्ट देकर लूट लिया, 24 घंटे के अंदर पकड़े भी गए

सूचना मिलते ही कोतवाल खुशीराम पांडे के साथ एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि होटल के एंट्री रजिस्ट्रर में युवक ने अपना नाम हिमांशु राजपूत (निवासी अलीपुर बिजनौर) और युवती ने अपना नाम वर्षा राजपूत (निवासी सर्वहारा नगर ऋषिकेश) लिखा था.

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों ने देर रात ही कमरा लिया था. प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए अभी स्पष्ट तौर पर आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस अभी सभी एंगल से जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. एसपी देहात ने बताया कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे लेकिन ऐसा कदम क्यों उठाया गया है, इसकी जांच की जाएगी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी होटल पहुंचे. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस ने भी दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details