देहरादून: हरिद्वार मार्ग पर प्राचीन मणिमाई मंदिर के पीछे बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभी बंदरों के शव एक ही जगह पर मिले हैं. बंदरों के शवों के पास दो जिंदा बंदर भी बैठे हुए थे. बंदरों के शवों के मिलने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बंदरों के शवों के मिलने की सूचना के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. सभी ने मौके पर जमकर हंगामा किया.
बंदरों के शव मिलने से हड़कंप:फॉरेस्ट रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया सभी बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा वन विभाग समय-समय पर बंदरों को पड़कर बंध्याकरण के लिए ले जाता है. ट्रीटमेंट के बाद बंदरों को हरिद्वार के अलग-अलग जगह पर छोड़ा जाता है. ऐसे में कई बंदर दोबारा से जंगल में एडजस्ट नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है. उन्होंने कहा इस मामले में भी ऐसा हो सकता है. फिलहाल बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बंदरों की मौत का असल कारण पता चल सकेगा.
पढ़ें-देहरादून: कैंट इलाके के वाटर टैंक में फंसे 30 से अधिक बंदर, रेस्क्यू करने में विभाग के छूटे पसीने