गायिका खुशबू ग्रेवाल के गानों पर झूमे दर्शक. विकासनगरःदून बिजनेस स्कूल के मैनफेस्ट 2023 समापन समारोह में बॉलीवुड गायिका खुशबू ग्रेवाल ने समा बांधा. खुशबू ग्रेवाल के आवाज के जादू से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं, डीबीएस मैनफेस्ट 2023 के समापन मौके पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दून बिजनेस स्कूल के मैनफेस्ट में बैंड वार में क्वांटम यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल की. जबकि, दून बिजनेस स्कूल ने दूसरी स्थान पर रहे. इसके अलावा एचआर फेस्ट के रोल प्ले में उत्तराखंड विवि पहले स्थान पर काबिज रहा. जिसमें नंदिनी थपलियाल, निष्ठा राणा, रिया कुमारी, राहुल उपाध्याय, विवेक भट्ट और मंत्रेश राजफद शामिल रहे. दूसरा स्थान पीजीडीएम दून बिजनेस स्कूल की टीम ने हासिल की. जिसमें श्रुति सौम्या, नंदनी परमार, अभिषेक हाल्दरदा, वर्षा, मुकुल गुरुंग और तान्या जैन शामिल थे.
जेम में पहला स्थान दून बिजनेस स्कूल की मेघा, दिलीप मरिक ने हासिल की. जबकि, दूसरा स्थान पठान महापारा महबूब खान, एमबीए (एचआर) हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी ने हासिल की. वहीं, तीसरा स्थान सिमरन कौर, सरना, एमबीए-आईबी दून बिजनेस स्कूल ने हासिल की. शिपरेक में पहला स्थान हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी की महापारा ने हासिल की. जबकि, दूसरा स्थान डीबीएस बीबीए की हर्षिता रत्ना पारखे ने हासिल की.
ये भी पढ़ेंःमोहित की आवाज सुन लोग छोड़ देते हैं रास्ता, 'सायरन बॉय' से हो चुका फेमस, देखें वीडियो
इंवेस्ट्रिक्स में वित्तीय योजना में पहला स्थान आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी ने हासिल की. जिसमें निर्पेश चंद तिवारी और अभिषेक कुमार शामिल रहे. दूसरा स्थान दून बिजनेस स्कूल की टीम ने हासिल की. मनोरंजन से परिपूर्ण प्रतिस्पर्धा में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा के जलवे दिखाकर अपने हुनर का लोहा मनवाया. वहीं, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों और निर्णायकों से जमकर वाहवाही लूटी.
डीबीएस संस्थान के फाउंडर मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाना है, ताकि वो अपने भविष्य में अनेक उपलब्धियां हासिल कर सकें. इस दौरान डीबीएस ग्रुप की ट्रस्टी अंजुम अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने कहा कि मैनफेस्ट जैसे कार्यक्रम का मकसद सभी छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिल सके.