डोईवाला: भानियावाला में चार करोड़ रुपए की लागत से डोईवाला कीस्थाई तहसील का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हालांकि ये निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. जिस पर राज्यमंत्री करण वोहरा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कार्यदाई संस्था को तहसील के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
राज्यमंत्री करण वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में हाईटेक तहसील बनने जा रही है. कुछ शिकायतें आई थी कि तहसील का निर्माण कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है. जिसकी सच्चाई जानने के लिए सोमवार को वे मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.