उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धीमी गति से हो रहा तहसील का निर्माण कार्य, राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी - डोईवाला न्यूज

राज्यमंत्री करण वोहरा ने कार्यदायी संस्था को तेजी से डोईवाला तहसील का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

Doiwala tehsil
निर्माणाधीन डोईवाला तहसील

By

Published : Oct 12, 2020, 4:45 PM IST

डोईवाला: भानियावाला में चार करोड़ रुपए की लागत से डोईवाला कीस्थाई तहसील का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हालांकि ये निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. जिस पर राज्यमंत्री करण वोहरा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कार्यदाई संस्था को तहसील के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

राज्यमंत्री करण वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में हाईटेक तहसील बनने जा रही है. कुछ शिकायतें आई थी कि तहसील का निर्माण कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है. जिसकी सच्चाई जानने के लिए सोमवार को वे मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.

पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित

राज्य मंत्री वोहरा ने बताया कि ब्लॉक की बिल्डिंग में तहसील का काम किया जा रहा है, लेकिन समुचित व्यवस्था और सुविधा ना होने के चलते जनता को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसी को देखते हुए सीएम ने डोईवाला में चार करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक तहसील बनाने की घोषणा की थी, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details