उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पहली बार आयोजित हो रही डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता - डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता

मसूरी में पहली बार डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही है. इस प्रतियोगिता में 40 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. डे एंड नाइट प्रतियोगिता होने की वजह से खिलाड़ी और दशर्कों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
मसूरी में पहली बार आयोजित हो रही डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Oct 7, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 10:13 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी में चार दिवसीय डे एंड नाइट सुनील रावत (रोमी) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत में समिति के सदस्यों ने स्वर्गीय सुनील रावत उर्फ रोमी के चित्र पर माल्यार्पण किया.चार दिवसीय डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता में मसूरी और आसपास के क्षेत्र की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

मसूरी हैप्पी वैली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य अनिल सिंह अन्नु और नरेन्द्र रावत ने कहा मसूरी में पहली बार डे एंड नाइट फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन सीएसटी के मैदान में कराया जा रहा है. जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. उन्होंने कहा पिछले साल फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलते हुए खिलाड़ी सुनील रावत उर्फ रोमी की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने बताया सुनील रावत उर्फ रोमी की याद में डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. डे एंड नाइट प्रतियोगिता होने की वजह से खिलाड़ी और दशर्कों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.

मसूरी में पहली बार आयोजित हो रही डे एंड नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता

पढ़ें-अपराध के खुलासों में क्या होता है FSL का रोल, जानिए अंकिता मर्डर केस में कैसे साबित होगी मददगार

उन्होंने कहा मसूरी में खेल मैदान की कमी है. ऐसे में पूर्व में भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर लगातार मांग की जा रही है, मगर कुछ तकनीकी दिक्कत आने की वजह से खेल में स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल्द भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर कार्य किया जाये. जिससे मसूरी और आसपास के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके.

Last Updated : Oct 7, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details