देहरादूनःराजधानी के चार बड़े कॉलेज के छात्र गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा फीस में तीन गुना वृद्धि करने के खिलाफ उतर आए हैं. ऐसे में डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों ने विवि कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.
बता दें कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन ने बुधवार को और भी उग्र हो गया. राजधानी दून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाल विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.