उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलित युवक हत्या मामलाः दौलत कुंवर ने भूख हड़ताल का किया एलान, पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के देश संयोजक दौलत कुंवर ने मामले को लेकर भूख हड़ताल का एलान किया था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया और थाने ले आई.

दौलत कुंवर ने न्याय को लेकर भूख हड़ताल का किया ऐलान

By

Published : May 10, 2019, 9:01 PM IST

विकासनगरः टिहरी में दलित समुदाय के युवक के साथ मारपीट और मौत का मामला गरमाने लगा है. मामले को लेकर लोगों खासा रोष है. इसी को लेकर उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर भूख हड़ताल का एलान किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोतवाली ले आई. जहां पर एसडीम के समझाने पर दौलत कुंवर ने पत्र के माध्यम से 23 मई तक अपना आंदोलन खत्म करने की बात कही.

भूख हड़ताल के ऐलान के बाद दौलत कुंवर को थाने ले आई पुलिस.


गौर हो कि टिहरी जिले में अनुसूचित जाति के जितेंद्र दास एक शादी समारोह में कुर्सी पर बैठ कर खाने के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. जिसमें युवक कोमा में चला गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद कई संगठनों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ेंःराम मंदिर पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- मध्यस्थों को ज्यादा समय देने का कोई औचित्य नहीं


उधर, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने एक पत्र मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि जितेंद्र दास की हत्या होने के बाद उनका परिवार भुखमरी की कगार पर है. ऐसे में उन्होंने मांग की कि सरकार उसके परिवार को 20 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे. वहीं, उन्होंने कहा कि 23 मई तक मांग पूरी नहीं होने पर 24 मई से उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच भूख हड़ताल आंदोलन करेगा. इसी को लेकर मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने मामले को लेकर भूख हड़ताल का एलान किया था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया.


वहीं, मामले पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि इनदिनों पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. शांति व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है. साथ ही कहा कि दौलत कुंवर के भूख-हड़ताल के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. ऐसा होने पर उन्हें भूख-हड़ताल नहीं करने दिया जाएगा. प्रशासन का प्रयास शांति व्यवस्था बनाए रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details