देहरादून: विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाली उत्तराखंड राज्य की बेटी कुहू गर्ग और बेटे ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन खेल में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इजिप्ट में चल रहे मिस्र अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट-2019 के मिक्स डबल्स में उत्तराखंड की कुहु गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिक्स डबल्स का खिताब जीतकर उत्तराखंड के दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है.
इजिप्ट में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2019 के सेमीफाइनल मैच में कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने अल्जीरिया के कोसला मेमरी और लिंडा माजरी की जोड़ी को 16- 21, 21-16 और 21-9 से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी. इसके बाद फाइनल मैच में कुहु गर्ग और ध्रुव की जोड़ी ने उत्कर्ष अरोरा और करिश्मा वाडकर को 21-16, 22-20 से हराकर मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें:विलुप्ति की कगार पर हिमालयी चूहा 'औचोटोना रॉयली', ये है बड़ी वजह
बता दे कि इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता-2019 के मिक्स डबल्स में अल्मोड़ा के धुव्र रावत के साथ कुहू गर्ग ने पार्टनरशिप में पहली बार मिस्र की जोडी अहमद सलाह और हदया होस्नी को 21-16, 21-15 से हराकर और क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी कनिका और सिद्धार्थ जाखड़ को 23-21, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ ही इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता-2019 के महिला डबल्स में कुहु गर्ग और महाराष्ट्र के संयोगिता घोरपडे की जोडी ने मिस्र की नूर अहमद और जना अशरफ को 21-09, 21-15 से हराकर महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन, महिला डबल्स में कुहु गर्ग और संयोगिता की जोड़ी हमवतन सिमरन सिंघी और रितिका ठक्कर की जोड़ी से 16-21, 21-19 और 19-21 से पराजित होना पड़ा. लिहाजा महिला डबल्स में कुहु गर्ग और महाराष्ट्र के संयोगिता घोरपडे को रजत पदक मिला.