देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि को अब 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है. ऐसे में अब इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपना प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए और समय मिल पायेगा.
कोविड-19 लघु फिल्म प्रतियोगिता, 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन - उत्तराखंड न्यूज
जो प्रतिभागी किन्हीं कारणों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उनके लिए एक और मौका है.
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग की अपील करते हुए कहा कि जन जागरूकता से ही कोविड-19 से बचाव संभव है. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है फिर भी आने वाले त्योहारों को देखते हुए पहले से अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है. कोविड-19 से बचाव के अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने की आवश्यकता है.
महानिदेशक सूचना मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता में प्रतिभागियों की रूचि और उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रतियोगिता के लिए अब प्रविष्टियां 30 अक्टूबर तक शामिल की जायेंगी. तिथि बढ़ने से अब वह लोग भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे जो किसी कारण से अभी तक अपनी प्रविष्टि नहीं भेज पाए थे. प्रविष्टि के लिए गूगल ड्राइव या यूट्यूब लिंक ईमेल आईडी smteamdipr@gmail.com पर शेयर की जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8287250243 पर सम्पर्क किया जा सकता है.