उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल, तैयार हो रहा डेटाबेस

देहरादून में पंचायत जन अधिकार मंच ने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए वेबपेज को लॉन्च किया है.

Database is being prepared
बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल.

By

Published : May 24, 2020, 5:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:53 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के प्रसार के साथ ही लोगों का रोजगार खत्म होता जा रहा है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. उत्तराखंड में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासी वापस आ चुके हैं. देहरादून में पंचायत जन अधिकार मंच ने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए वेबपेज को लॉन्च किया है. जिसके जरिए वापस लौटे युवाओं का डेटाबेस तैयार किया जाएगा.

CORONA: बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल.

उत्तराखंड में करीब सात लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. जबकि करीब तीन लाख से ज्यादा प्रवासियों के वापस आने से ग्राफ करीब 10 लाख तक पहुंच जाएगा. ऐसे में भविष्य की परेशानियों को देखते हुए पंचायत जन अधिकार मंच ने रोजगार से जुड़े वेबपेज को लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश एम्स में सामने आये कोरोना के पांच नये मामले, हेल्थ वर्कर भी निकला पॉजिटिव

कैसा होगा डेटाबेस

इस वेबपेज के जरिए प्रवासियों का डेटा तैयार किया जाएगा और उनकी दक्षता के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार को लेकर जानकारी दी जाएगी. ताकि वे लोग अपनी रुचि के मुताबिक स्वरोजगार अपना सकें. वेबपेज पर पंचायतों की मदद से युवाओं की मौजूदगी और बेरोजगारों की संख्या की जानकारियों को जुटाया जाएगा. साथ ही युवाओं के स्किल, रुचि और क्वॉलिफिकेशन को भी इकट्ठा किया जाएगा. ताकि उन्हें उसी सेक्टर की जानकारी दी जा सकें.

कोरोना वायरस के प्रसार के साथ ही किसी न किसी क्षेत्र से हजारों कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी देने, नौकरियों से निकालने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में इस वेबपेज के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details