उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: भोपाल लैब भेजा गया सुअरों की मौत का डाटा और सैंपल - Several dozen pigs died in Doiwala due to unknown disease

अज्ञात बीमारी से डोईवाला में सुअरों की मौत का सिलसिला जारी है. आज जांच टीम ने यहां से डाटा और सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है. अब सभी को भोपाल से रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Data and samples of death of pigs in Doiwala sent to Bhopal Lab
भोपाल लैब भेजा गया डोईवाला में सूअरों की मौत का डाटा और सैंपल

By

Published : Jul 10, 2022, 5:55 PM IST

डोईवाला:अज्ञात बीमारी से डोईवाला के केशवपुरी और राजीव नगर में पिछले एक हफ्ते से सूअरों के मरने का सिलसिला जारी है. अभी तक 50 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है. डोईवाला उप जिलाधिकारी ने टीम को मौके पर भेजा है. टीम द्वारा सुअरों के मरने की डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. जांच टीम द्वारा सैंपल को भोपाल लैब भेजा जा रहा है.

सुअर पालक दयाराम सोनकर ने बताया उनके 22 सूअर पिछले 10 दिनों के भीतर मर चुके हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा अन्य सुअर पालक भी इससे परेशान हैं. वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर पूजा पांडे ने बताया उनकी टीम डोईवाला की केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में जिन लोगों द्वारा सुअर पालन किया जा रहा है, उनका डाटा इकट्ठा किा जा रहा है. इनके सैंपल को जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चल पाएगा.

पढे़ं-गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान के पास बह रही अलकनंदा

उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया डोईवाला में सभी सुअर की मीट की दुकानों को रिपोर्ट आने तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. पालकों को भी अपने सुअरों को बाड़े में ही रखने के आदेश दिए गए हैं. बता दें ऋषिकेश में शनिवार को सूअरों में अफ्रीकन फ्लू की पुष्टि होने पर मीट बेचने और 1 किलोमीटर दायरे में सुअरों के विचरण करने पर जिलाधिकारी ने प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details