डोईवाला:अज्ञात बीमारी से डोईवाला के केशवपुरी और राजीव नगर में पिछले एक हफ्ते से सूअरों के मरने का सिलसिला जारी है. अभी तक 50 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है. डोईवाला उप जिलाधिकारी ने टीम को मौके पर भेजा है. टीम द्वारा सुअरों के मरने की डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. जांच टीम द्वारा सैंपल को भोपाल लैब भेजा जा रहा है.
सुअर पालक दयाराम सोनकर ने बताया उनके 22 सूअर पिछले 10 दिनों के भीतर मर चुके हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा अन्य सुअर पालक भी इससे परेशान हैं. वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर पूजा पांडे ने बताया उनकी टीम डोईवाला की केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में जिन लोगों द्वारा सुअर पालन किया जा रहा है, उनका डाटा इकट्ठा किा जा रहा है. इनके सैंपल को जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का पता चल पाएगा.