उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे आयुर्वेद छात्रों को मनाने पहुंचे चिकित्सा परिषद अध्यक्ष, नहीं निकला कोई हल - dehradun ayush students protest

मेडिकल कॉलेज में मनमानी को लेकर छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रहे हैं. जिन्हें मनाने गुरुवार देर शाम चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दर्शन शर्मा धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनरत छात्र छात्राओं से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका.

आयुर्वेद छात्रों को मनाने पहुंचे चिकित्सा परिषद अध्यक्ष दर्शन भारती.

By

Published : Oct 24, 2019, 11:34 PM IST

देहारदून: फिस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन पर बैठे छात्र-छात्राओं को मनाने चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ. दर्शन भारती धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. साथ ही उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अश्विनी काम्बोज भी धरना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने आयुष छात्र-छात्राओं से धरना समाप्त करने को लेकर वार्ता की. बावजूद वार्ता का कोई हल नहीं निकल सका और छात्र अपनी मांगों पर अडिग रहें.

आयुर्वेद छात्रों को मनाने पहुंचे चिकित्सा परिषद अध्यक्ष दर्शन भारती.

पढ़ें-पंचायत चुनाव मतगणना में पीठासीन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप, हस्ताक्षर नहीं होने से मिली हार

दरअसल, मेडिकल कॉलेज में हुए मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र-छात्राएं परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे हैं. जिन्हें मनाने गुरुवार देर शाम चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दर्शन शर्मा धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनरत छात्र छात्राओं से आंदोलन समाप्त करने की अपील की, इस दौरान मौके पर आंदोलनकारियों और निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज संचालकों के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. इस बीच आयुष छात्रों ने सरकार और आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज संचालकों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.

छात्रों ने कहा कि यदि निजी मेडिकल कॉलेज बढ़ाए गए फीस वृद्धि के फैसले को वापस नहीं लेता उनका आंदोलन दीपावली में भी जारी रहेगा. वहीं आंदोलनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा परिषद आयुष के अध्यक्ष डॉ. दर्शन शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि शुक्रवार तक हर हाल में उनकी मांगों का समाधान निकल जाएगा. लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला और आयुष छात्र अपनी मांगों पर अडिग रहें. वहीं इस दौरान छात्रों ने जमकर आयुष मंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details