उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर संभल कर चलें श्रद्धालु, चारधाम यात्रा मार्ग में हैं 37 डेंजर जोन

ज्य में प्राइवेट व्यवसायिक सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ढोने को लेकर भी ट्रैफिक निदेशालय ने नाराजगी जताई है. निदेशालय ने सभी जनपद प्रभारियों को लोडिंग और सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस मुख्यालय देहरादून

By

Published : May 15, 2019, 9:47 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इसी के साथ यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की जान भी हलक में अटकी हुई है. ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक चारधाम मार्गों पर कई ऐसे डेंजर जोन हैं, जहां से यात्रा करना काफी खतरनाक हो सकता है. निदेशालय द्वारा ऐसे 37 डेंजर जोन को चिह्नित किया गया है.

सड़क हादसों को रोकने के लिए तत्काल हो कार्रवाई
उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों में सड़क हादसों को रोकने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. जिसके तहत डेंजर जोन में चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही हादसों को रोकने के लिए जरूरी प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी गई है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लोडिंग पर ट्रैफिक निदेशालय की नाराजगी
वहीं ट्रैफिक निदेशालय ने प्राइवेट सवारी वाहनों द्वारा क्षमता से ज्यादा सवारी ढोने पर भी नाराजगी जताई है. निदेशालय ने सभी जनपद प्रभारियों को लोडिंग और सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं.

चिन्हित किए गए 37 डेंजर जोन

उत्तरकाशी में 11 डेंजर जोन
रुद्रप्रयाग में 8 डेंजर जोन
चमोली के 6 डेंजर जोन
टिहरी गढ़वाल के 11 डेंजर जोन
पौड़ी गढ़वाल में एक डेंजर जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details