देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इसी के साथ यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की जान भी हलक में अटकी हुई है. ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक चारधाम मार्गों पर कई ऐसे डेंजर जोन हैं, जहां से यात्रा करना काफी खतरनाक हो सकता है. निदेशालय द्वारा ऐसे 37 डेंजर जोन को चिह्नित किया गया है.
सड़क हादसों को रोकने के लिए तत्काल हो कार्रवाई
उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों में सड़क हादसों को रोकने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. जिसके तहत डेंजर जोन में चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही हादसों को रोकने के लिए जरूरी प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी गई है.