ऋषिकेश: राजधानी देहरादून के साथ ऋषिकेश में भी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार के बाहर ही मोबाइल टॉयलेट से पानी गिर रहा है. जिस कारण गंदगी और मच्छरों का अधिक खतरा बढ़ गया है. इस मामले में महापौर अनीता ममगाईं ने निजी अस्पताल द्वारा गंदगी फैलाने की बात कही है.
डेंगू को लेकर लगातार ऋषिकेश में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरुकता का पाठ पढ़ाने वाले नगर निगम का हाल बद से बदतर होता जा रहा है. आलम ये है कि जिस नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में लोगों को एकत्रित कर जागरुक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसके बाहर ही मोबाइल टॉयलेट रखे गए हैं, जिससे लगातार गंदा पानी बह रहा है. साथ ही कई स्थानों पर पानी रुका होने से मच्छर भी पैदा हो रहे हैं.