देहरादून: कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इन दिनों प्रदेश के कई जाने-माने कलाकर भी अपने घरों में कैद हैं. साल 2012 में डांस रियलिटी शो डीआईडी में अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी इन दिनों देहरादून स्थित अपने घर में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
डांसर राघव जुयाल का वीडियो संदेश. डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल कोरोना संकट के बीच अपने घर में रहकर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. ईटीवी भारत के जरिए अपने फैंस के लिए वीडियो मैसेज शेयर करते हुए राघव जुयाल ने कहा कि कोरोना महामारी इस वक्त पूरे विश्व के लिये एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम सभी लोग एकजुट रहकर ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीत सकते हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून
डांसर और कोरियोग्राफर राघव का कहना है कि कोरोना के संकट में हम सभी लोगों को एक-दूसरे पर किसी भी प्रकार के आरोप लगाने से बचना चाहिए. राघव जुयाल 20 मार्च को अपने परिवार से मिलने देहरादून पहुंचे थे. वे लॉकडाउन के बीच अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. राघव बताते हैं लॉकडाउन के चलते लगभग 10-15 साल बाद उन्हें अपने परिवार के साथ इतना लंबा वक्त बिताने का मौका मिला है.
राघव जुयाल को आज लोग सिर्फ उनके हिप-हॉप और कॉकरोच डांस स्टाइल के लिए ही नहीं पहचानते बल्कि बॉलीवुड की विभिन्न फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से भी राघव लोगों का दिल जीत चुके हैं. अब तक राघव ABCD 2, सोनाली केबल, स्ट्रीट डांसर और नवाबजादे जैसी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं.