उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने कराया लोगों को देवभूमि की संस्कृति से रूबरू, जमकर झूमे दर्शक - निजी स्कूल

देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित एक निजी स्कूल के डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि अगर बच्चों को मौका मिले तो बच्चे बहुत कुछ कर सकते हैं.

गढ़ी कैंट स्थित एक निजी स्कूल के डांस प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : May 5, 2019, 12:28 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित एक निजी स्कूल में अंतरविद्यालयी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया.

गढ़ी कैंट स्थित एक निजी स्कूल के डांस प्रतियोगिता का आयोजन

पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, कपाट खुलने से पहले ही पैदल यात्रा पर निकले 800 लोग

गौर हो कि पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय शंकर दयाल शर्मा के प्रयासों से वर्ष 1995 में राजधानी स्थित सेवन ओक स्कूल की नींव रखी गई थी. प्रतियोगिता कार्यक्रम के मौके पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर बच्चों को मौका मिले तो वे बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विभिन्न स्कूलों से आई बालिकाओं ने अपने-अपने स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया.

साथ ही लोगों के अपनी कला से देवभूमि की संस्कृति से रूबरू कराया. उषा नेगी ने कहा कि बच्चों को चाहिए की वेस्टर्न म्यूजिक की ओर जाने की बजाय अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए. सभी बच्चों को अपनी संस्कृति को बचाने का भी प्रयास करना चाहिए. गौर हो, साल 1995 में खुले इस निजी स्कूल की विशेषता यह है कि बीते कई सालों से स्कूल कमजोर वर्गों के बच्चों को अपनी सेवाएं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details