देहरादून: उत्तराखंड में हर साल मॉनसून कहर बरपाता है. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर साल दर्जनों लोगों की मौत होती है, लेकिन अब समय रहते इससे बचा जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में इसको लेकर एक एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आमजन को बिजली गिरने के पहले ही पता चल सकेगा कि बिजली कहां और कब गिरने की आशंका है.
यह मुमकिन हुआ है केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा बनाए गए दामिनी एप से. भारतीय मौसम विभाग ने इस एप को लॉन्च किया है. इसका लिंक आपको उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की वेबसाइट (www.rmcnewdelhi.imd.gov.in/met@centre/mcddn) पर भी मिल जाएगा. इस एप का प्रदेश में भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा. लोगों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
पढ़ें-आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?